गिरडीह, सितम्बर 21 -- तिसरी। वन विभाग के एनओसी की भेंट चढ़ा गावां गद्दर पावर ग्रिड से अब ग्रहण छंट चुका है। अब गद्दर पावर ग्रिड जल्द ही चालू होगा और तिसरी व गावां में सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। पूर्व मुख्य मंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पहल के बाद वन विभाग द्वारा गद्दर पावर ग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन का एनओसी मिल गया है। इस सम्बन्ध में तिसरी में शनिवार को भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता कर एनओसी पेपर के साथ इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि गावां के गद्दर में सवा अरब की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था। किंतु यह पावर ग्रिड राजनीति की भेंट चढ़ गई थी। जिसके कारण वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा था। जिसकी वजह से पिछले पांच सालों से पावर ग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन बाधित था...