बिजनौर, फरवरी 12 -- वन विभाग ने पुलिस प्रशासन से होमगार्ड की मांग की है। करीब 50 होमगार्ड मांगे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वन विभाग को होडगार्ड मिल जाएंगे। डीएफओ ने इसकी पुष्टि की है। जिले में अब तक गुलदार की समस्या से वन विभाग के अधिकारी जूझ रहे थे तो अब बाघ की समस्या पैदा हो गई है। अमाननगर में टाइगर की दस्तक से गांव के लोगों में खौफ है तो वहीं वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है। क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग चल रही है तो वहीं टाइगर को पकड़ने के लिए डीएफओ से लेकर वन संरक्षक मौके का मुआयना कर रहे हैं। वन विभाग के पास कर्मचारी काफी कम है। जैसे तैसे करके समस्याओं से लड़ा जा रहा है। डीएफओ ज्ञान सिंह ने पुलिस प्रशासन से होमगार्ड की मांग की हैं ताकि राहत मिल सकें। डीएफओ ने करीब 50 होमगार्ड जवान की डिमांड की है। आठ होमगार्ड जवान मिले भी है। डीएफओ ज्ञान ...