पौड़ी, मई 25 -- कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं के विभिन्न गांवों में पालतू पशुओं पर निरंतर हो रहे हमलों में गर्मीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 6 महीने से पशुओं पर हो रहे लगातार हमलों से पशुपालक परेशान है। डीएम के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी ने वन विभाग के साथ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। कल्जीखाल ब्लाक के धारी गांव में बीते गुरुवार की देर रात को गुलदार ने पशुपालक सोहनलाल की 14 बकरियों को निवाला बना लिया था। इससे पूर्व भी गुलदार ने क्षेत्र के कई गांवों में बकरियों का शिकार किया था। शनिवार को एसडीओ आईशा बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल सहित अन्य वनकर्मियों ने धारी गांव पहुंचकर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों व पशुपालक सोहनलाल को बताया कि विभागीय टीम ने घटना स्थल की गहन जांच कर ...