शामली, जून 30 -- नगर मे बडे पैमाने पर चल रही अवैध आरा मशीनांे व लकडी माफियाओ की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को वन विभाग के अधिकारियो द्वारा धमकाने व शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश मे आया है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। ज्लालाबाद के मौहल्ला खैरादियान निवासी दिलदार पुत्र इरशाद ने कुछ दिन पूर्व जलालाबाद के गंगोह रोड व दिल्ली रोड पर चल रही अवैध आरामशीनो व दर्जनो लकडी की आढतो को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी जिसके बाद कई अवैध आरामशीनो पर उच्चाधिकारियो द्वारा कार्यवाही की गई थी । शिकायतकर्ता ने दोबारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि अवैध आरा मशीन संचालकों एवं अवैध लकड़ी कारोबारियों द्वारा उसका लगातार उत्पीडन किया जा रहा है। वन विभाग के कुछ अधिकारीयो से मिलीभगत कर इन अवैध कारोबारि...