लखीसराय, सितम्बर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिले के चानन बरारे मुसहरी के पहाड़ पर बसे लगभग 150 दलित परिवार इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। तीन पीढ़ियों से शांति और सहजता के साथ रह रहे इन भूमिहीन परिवारों को वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पिछले कुछ माह से उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों से तंग तबाह होने के बाद दलित परिवार ने डीएम मिथलेश मिश्र को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। दिये आवेदन में दलित परिवार ने कहा हैं की करीब 75 घरों को पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ भी मिला है। बावजूद इसके, अब वन विभाग की ओर से बार-बार घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे भूमिहीन दलित परिवार हैं और यदि पहाड़ से हटाए जाते हैं तो उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है।ग्रामीणों ने प्रशा...