लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा पहुंचे। बता दें कि दो दिन पहले हाथियों ने यहां बड़े पैमाने पर फसल की बर्बादी की थी और एक बैल को मार दिया था। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना के दो दिनों के बाद भी वन विभाग की कोई टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही पीड़ित परिवारों को अविलंब उचित मुआवजा की मांग की। वन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि रविवार को वन विभाग की टीम नगड़ा गांव जाएगी। ज्ञात हो कि गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15-16 हाथियों का दल गांव में घुस आया और खेतों को रौंद डाला था। हाथियों के ह...