बरेली, अप्रैल 19 -- बाघों के 17 दांत, 18 नाखून और जबड़े की हड्डियों के साथ पकड़े गए दो तस्करों में से एक हिरासत से भाग निकला। गुरुवार को एसटीएफ बरेली और वन विभाग की टीम ने दोनों को पकड़ा था। शुक्रवार सुबह वनकर्मी एक आरोपी भागीराम को चौकी से निकालकर ले गए थे तभी वह हाथ झटक कर भाग गया। दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजा मोहन ने आरोपी को तत्काल पकड़ने का आदेश दिया है। एसटीएफ और वन विभाग के हत्थे चढ़े आरोपियों में भागीराम निवासी मकनपुर और प्रकाश निवासी कैलाली नेपाल शामिल था। इन दोनों को वन विभाग का चालान भेजना था पर शुक्रवार को वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते भागीराम भाग निकला। बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी भागीराम लघुशंका के बहाने वाचर का हाथ झटक कर भाग निकला। आरोपी को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पुलिस क...