गोड्डा, जून 26 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में वन विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान वन अधिकार 2006 के तहत् टेरी माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड, गोड्डा द्वारा जीतपुर में इन्फ्रास्ट्रक्चर, ओबी डम्प तथा पहुंच पथ हेतु उपयोग की जाने वाली जंगल-झाड़ी भूमि का उपयोजन एवं बोआरीजोर अचंल अंतर्गत मौजा शहरपुर में गोड्डा-पीरपैंती नई बीजी रेलवे लाइन निर्माण संबंधी उपयोग की जाने वाली भूमि का उपयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा द्वारा जानकारी दी गई कि टेरी माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड, गोड्डा द्वारा जीतपुर में इन्फ्रास्ट्रक्चर, ओबी डम्प तथा पहुंच पथ हेतु उप...