लातेहार, फरवरी 19 -- बेतला प्रतिनिधि। बेतला के वनकर्मियों ने ग्रामीणों की सूचना पर बीते मंगलवार को जिस कदर घटना के तीसरे दिन एक गाय का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है, उससे जंगल और जानवरों के लिए वन-प्रबंधन की लचर सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खुल गई है। इसबारे ग्राम केंड़ के पशुपालक राजेश (इस्डोर) किस्पोट्टा, जीतेंद्र सिंह,अनिल प्रसाद,अयोध्या यादव आदि ने बताया कि यदि वनकर्मी जंगलों की नियमित गश्त लगाते तो शिकार किए गाय को शव बरामद होने में न तो इतना अधिक समय लगता और न ही उसे ढूंढने में पशुपालक को इतनी मशक्कत करनी पड़ती। मालूम हो कि घटना के तीसरे दिन ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने बीते मंगलवार को कनौदी जंगल से शिकार किए गाय का क्षत-विक्षत शव को बरामद किया था। वहीं ग्रामीणों ने वन-विभाग के संबंधित अधिकारियों पर जंगल और जानवरों की सुरक्षा के प्...