लातेहार, सितम्बर 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की लात सड़क पर भारी कीचड़ होने से यात्री बस सहित अन्य वाहन फंस जा रही है। बुधवार और गुरुवार को भी एक यात्री बस और पुलिस पिकेट का वाहन फंस गई। काफी मशक्कत करने के बाद उसे कीचड़ से किसी तरह निकाला गया। कीचड़ से ग्रामीण और वाहन मालिक इतना परेशान हैं कि कहना मुश्किल है। प्रमुख सुशीला देवी का घर लात पंचायत में ही है। उन्हें भी उस कीचड़मय सड़क से बरवाडीह आने-जाने में काफी फजीहत होती है। प्रमुख ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लात पंचायत के टोंगारी पिकेट के पीछे से लगभग सात किलो मीटर सड़क का निर्माण के लिए टेंडर ठेकेदार को मिला है। लगभग तीन किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन करीब चार किलोमीटर तक सड़क काफी खराब है। पूरी सड़क कीचड़मय हो गई है। वन विभाग के द्वारा वन जमीन का हवाला देकर उस सड़क के निर्माण प...