हापुड़, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव शाहपुर के जंगल में स्थित कौथला खादर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया। वन विभाग के वन दरोगा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वन दरोगा जयपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत शाहपुर के द्वारा कौथला खादर में वन विभाग को भूमि पौधा रोपण के लिए वर्ष 2024-25 में दी गई थी। उस भूमि पर पौधा रोपण विशेष अभियान के अंतर्गत करीब साढ़े तीन हजार से अधिक पौधों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि उस पर तभी से वन विभाग का ही कब्जा है। अब दो दिन पूर्व कुछ लोग वहां ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और जमीन पर ट्रैक्टर चलाते हुए सभी पौधों को खुर्द बुर्द कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। वन दरोगा ने आरोपियों के खिलाफ विभाग की भूमि...