हरदोई, दिसम्बर 3 -- मल्लावां। माहिमपुर गांव में वन विभाग की जमीन जोतकर कब्जा करने के आरोप में वन विभाग ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीट प्रभारी तेरवा कुल्ली सुशील कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 29 नवंबर को गांव के शिवचरन, लल्लू, अवधेश, कन्हई, सोनेलाल, छोटेलाल, धनीराम, छोटे लाल और कलेवर ने वन विभाग की लगभग तीन से साढ़े तीन बीघा भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर कब्जा कर लिया था। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...