अलीगढ़, नवम्बर 10 -- दादों, संवाददाता। थाना दादों में एसोसिएट कर्डिनेटर जलीय जैव विविधता हरिमोहन मीणा ने थाना दादों में मुकदमा दर्ज कराते हुयें बताया कि एक्स सीटू कछुआ सरक्षण केंन्द्र ग्राम किरतौली स्थित वन विभाग नर्सरी रेन्ज अतरौली पर वन विभाग के सहयोग से कछुआ शावकों को पाला जा रहा था, जिनकी कुल संख्या 446 थी। जिसमें से वाटागोर डोंगोंका के 60 शावक, पंखसूरा टैन्टटोरिया के 95 शावक तथा पंखसूरा स्मिति के 289 शावक थे। बीते छह व सात नवम्बर की रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया। हैचरी कीपर राम बाबू पुत्र असर्फीलाल निवासी मई थाना गुन्नौर जिला सम्भल द्वारा काफी खोजबीन की गई परन्तु कहीं पर पता नहीं चला। वन विभाग सुरक्षा कर्मी लटूरी पुत्र पीतम्बर निवासी किरतौली थाना दादों ने भी साथ तलाश कराया। जब कुछ पता न चला तो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद...