शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- वन विभाग की सदर रेंज स्थित काट रोड नर्सरी में बहुविभागीय प्रशिक्षण पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें वन विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और नए रिक्रूट शामिल हुए। कार्यक्रम में नर्सरी परीक्षण, वन पौधों की प्रैक्टिकल जानकारी, कार्बन से जुड़ी अवधारणाएँ, भारतीय वन अधिनियम एवं वाइल्डलाइफ एक्ट के नियम विस्तार से समझाए गए। कृषि वानिकी से जुड़ी जानकारी किसानों को दी गई ताकि वे अपनी आय बढ़ा सकें। आगामी बरसात में वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। विभागीय समन्वय मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएफओ सचिन कुमार, उपप्रभागीय निदेशक डॉ. सुशील कुमार, सदर रेंजर शत्रुघ्न प्रसाद समेत कई अधिकारी ...