गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता इस वर्ष के पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करने के बाद वन विभाग ने अगले वर्ष वर्षाकाल में होने वाले पौधरोपण को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए विभाग की 28 पौधशालाओं में 57 लाख 65 हजार पौधों की नर्सरी का काम शुरू हो गया है। श्रमिकों द्वारा क्यारियां बनाकर नर्सरी तैयार की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण और जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा हर साल बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराया जाता है। वर्षाकाल 2025 में जिले को पौधरोपण के लिए 45,50,100 का लक्ष्य शासन से मिला था। जिसमें वन विभाग के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों व किसानों के सहयोग से पौधरोपण पूरा कराया गया था। अकेले वन विभाग ने 20 लाख से अधिक पौधे लगवाए थे। वहीं अब वर्ष 2025-26 में पौधरोपण के लिए वन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। नर्सरियों में...