मेरठ, अक्टूबर 1 -- सरधना। खेड़ा गांव में सोमवार रात पेड़ों के अवैध कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। ग्राम समाज की जमीन पर लगे इन पेड़ों को काटा जा रहा था। वन दरोगा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया। टीम ने किसी तरह निकलकर जान बचाई। पुलिस को देख आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। घायल वन दरोगा को असप्ताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है। वन रक्षक लोमन बड़ौदिया ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली कि खेड़ा गांव के जंगल में ग्राम समाज की भूमि पर यूके लिप्टिस के पेड़ों को वन माफिया द्वारा काटा जा रहा है। वन दरोगा संजीव कुमार, वन रक्षक लोमन बडौदिया, नटवर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर एक ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर ले जाई जा रही थी। टीम न...