धनबाद, अगस्त 2 -- जोडापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह गणेश पूजा सर्कस मैदान के निकट शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर फॉरेस्ट विभाग की टीम ने पक्षी विक्रेता को पकड़ लिया। टीम में एएसआई महावीर गोराई, प्रभाकर वर्णवाल शामिल थे। विक्रेता के पास से दो दर्जन तोंता जब्त किया। इस दौरान पक्षी विक्रेता से तोंता जब्त किए जाने पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट विभाग की कार को घेर लिया। लोग गरीब से जब्त किए तोंते छोड़ने की मांग करने लगे। इसी क्रम में टीम के लोगों ने जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दी। जोड़ापोखर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। श्री गोराई ने बताया कि तोंता बेचने पर प्रतिबंध है। इस कारण जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...