बागेश्वर, जून 13 -- कपकोट। कपकोट नगर पंचायत ऐठाण वार्ड रिखाडी तोक जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणाों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की टीम ने गुरुवार की रातभर गांव में गश्त किया। आतिशबाजी के माध्यम से जंगली जानवरों को जंगल भागने की कोशिश की। रेंजर नारायण दत्त पांडे ने कहा कि वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों को जंगल भागने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों ने भी मदद की। इस अवसर पर हरिमोहन सिंह, गोविंद सिंह, मेहमान सिंह, जगत सिंह, मनोज सिंह, वन दरोगा केसर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...