लातेहार, मई 19 -- बेतला,प्रतिनिधि। पार्क के बाहर ग्राम कुटमू स्थित कुल्हीनाला के पास भटक रहे बाईसन के बच्चे को विभागीय पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बेतला रविवार की देर शाम बेतला लाया। फिलहाल बेतला के रेस्क्यू सेंटर में बाईसन के बच्चे को सुरक्षित रखा गया है। वहीं डॉ सुनील ने रेस्क्यू किए गए बाईसन के बच्चे को खतरे से बाहर बताया है। इसबारे में वनपाल संतोष सिंह ने बाईसन के बच्चे को भटककर पार्क से बाहर जाने की बात बताई। रेस्क्यू टीम में वनरक्षी देवपाल भगत,संतोष सिंह बी आदि वनकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...