चम्पावत, अगस्त 1 -- कांडा। वन विभाग की टीम ने तीसरे दिन में पतौजा में रातभर गश्त की। गांव में चार ट्रैप कैमरे लगाए हैं। लोगों को भी जागरूक करने का काम वन विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं। मालूम हो कि तीन दिन पहले गुलदार ने यहां एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसके सिर पर 60 टांके लगे हैं। इसके बाद रेंजर दीप चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव में जमी है। रात को गश्त बढ़ा दी है। ट्रैप कैमरे लगाए हैं। यदि कैमरे में गुलदार की धमक दिखी तो उसके बाद पिंजड़ा लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...