बदायूं, दिसम्बर 20 -- बिसौली। प्राचीन एव ऐतिहासिक हथोड़ा माता मंदिर मार्ग के आसपास बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आसपास के किसानों ने र बंदर पकड़वाकर सुदूर जंगल मे छुड़वाने की व्यवस्था की। पशु प्रेमी की शिकायत पर उच्चाधिकारियो के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों को छुड़वा दिया। जिससे किसानो मे रोष व्याप्त हैं। क्षेत्र के गांव हथोड़ा मे प्राचीन देवी माता मंदिर हैं l बंदरों के उत्पात के कारण श्रद्धालुओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसान आलू उत्पादन करते हैं। बंदर आलू के खेतों मे काफ़ी उजाड़ करते थे। जिस कारण नगर निवासी रवि प्रकाश अग्रवाल आदि दर्जन भर किसानों ने तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर बंदर पकड़वाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद किसानो ने आपस में धन एकत्र करके बंदर पकड़वाये। इसकी भनक पशु प्रेमी को लगी त...