रुडकी, जुलाई 9 -- मंगलवार देर रात वन विभाग की सुरक्षा दल टीम को सूचना मिली कि अवैध कई प्रजातियों की लकड़ी से भरा एक डीसीएम वाहन धनौरी से गुजर रहा है। मौके पर पहुंची वन सुरक्षा दल की टीम ने धनौरी नेशनल इंटर कॉलेज के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी। उसी समय लकड़ी से भरा डीसीएम आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने डीसीएम को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जांच करने पर टीम को डीसीएम से बड़ी संख्या में शीशम, तुन और अन्य कीमती प्रजातियों की लकड़ियां मिली, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। बीट इंचार्ज मोहित सैनी का कहना है कि फरार आरोपी चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम में रुड़की वन विभाग सुरक्षा प्रभारी मनोज भारती, वन आरक्षी आकाश सैनी, इकरार अली, प्रदीप कुमार और अजय कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्...