रुद्रप्रयाग, सितम्बर 20 -- बसुकेदार क्षेत्र के डालसिंगी में गुलदार द्वारा महिला पर हमले की घटना के बाद बीती रात से ही वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त शुरू कर दी। जबकि शनिवार को विभाग ने गांव के आसपास ड्रोन उड़ाकर गुलदार की लोकेशन ट्रेस की। हालांकि कुछ भी नहीं दिखाई दिया। वहीं विभाग ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगा दिए हैं। जबकि ग्रामीणों को बैठक कर जागरूक किया गया। शनिवार को वन विभाग की गुप्तकाशी रेंज के रेंजर एचएस रावत की मौजूदगी में वन विभाग की आठ सदस्यीय टीम गांव पहुंची। टीम ने गांव में ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही आसपास कैमरा ट्रैप लगाए ताकि गुलदार की गतिविधि का पता चल सके। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आठ वन कर्मियों की टीम गश्त पर लगाई गई है जिसमें वन दरोगा, वन वीट अधिकारी, वॉचर आदि शामिल है। रेंजर एचएस रावत...