बिजनौर, सितम्बर 25 -- गंगा बैराज के गेट नम्बर 6 पर गंगा में बहकर जंगली सूकर आ गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंगाली समाज के लोगों की मदद से जाल और रस्सी की मदद से जंगली सूकर का सफल रेस्क्यू किया। जंगली सूकर को कादरपुर जसवंत में छोड़ दिया गया है। बुधवार को गंगा बैराज पर गेट नम्बर 6 पर गंगा में बहकर आए जंगली सूकर की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम, रुचित चौधरी वन दरोगा, मदनपाल वन दरोगा, संजय और हिमांशु सिपाही मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम ने बताया कि गंगा में बहकर जंगली सूकर आ गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने बंगाली समाज के लोगों के साथ मिलकर रस्सी और जाल की मदद से सुरक्षा बरतते हुए जंगली सूकर का सफल रेस्क्यू किया। वह पूरी तरह स्वस्थ था। रेंजर ...