रामपुर, नवम्बर 10 -- निकटवर्ती गांव रतुआ नंगला में रविवार को वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर जाकर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान एक लाइसेंस और दो मशीन चलती पाई गई। जिसमें एक आरा मशीन को सीज करते हुए दुसरीं मशीन को कब्जे में ले लिया है। टीम द्वारा की गई छापेमारी की सूचना मिलने पर अन्य आरा मशीन स्वामियों में खलबली मच गई है। वन विभाग की टीम में उड़न दस्ता प्रभारी मंडल मुरादाबाद संजीव कुमार जौहरी के नेतृत्व में रविवार को मिली सूचना के आधार पर गांव झब्बूपूरा को जाने बाले मॉर्ग पर स्थित नगर के निकटवर्ती गांव रतुआ नंगला में चल रहीं हाजी शफीक की आरा मशीन पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने आरा मशीन स्वामी से सम्बंधित लाइसेंस के कागजात मांगे, लाइसेंस के कागज देखने पर पता चला कि एक लाइसेंस पर दो आरा मशीन चल रहीं थी। टीम ने चलाई जा रहीं आरा मश...