रामपुर, दिसम्बर 24 -- मंगलवार की देर शाम दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर मझरा एवज गांव के नजदीक सड़क किनारे चोरी से सरकारी पेड़ काट रहे युवक को वन विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया। युवक को पकड़ कर टीम चौकी ले आई और पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वन विभाग की टीम एक युवक को चोरी से पेड़ काटे जाने के मामले में पकड़ कर लाई है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...