रामपुर, दिसम्बर 31 -- आबादी में पहुंचकर छह लोगों को घायल करने वाले गीदड़ को पकड़ने के लिए वन विभाग सक्रिय हो गया है। मंगलवार को वन टीम ने हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क के आस-पास जंगल में गीदड़ की खोजबीन की, लेकिन वो हाथ नहीं आ सका। टीम ने बताया कि पूरे दिन उनकी कॉम्बिंग व सर्चिंग चलती रहेगी। बीते रविवार व सोमवार को नगर में नैनीताल हाईवे पर भाखड़ा डैम के बराबर अंबेडकर पार्क के निकट और नगर के भीतर पुराने तहसील रोड व सिनेमा रोड पर गीदड़ के हमले हुए थे, जिनमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। कुछ हमलों की घटनाएं नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थीं। इनमें से कुछ फुटेजों को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया था। इसके बाद न केवल पार्क में आने वाल नागरिकों में, बल्कि नगर के भीतर रहने वाले निवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया था। लो...