गंगापार, मई 26 -- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अधिसूचित कछुआ सेंच्युरी में गंगा घाटों पर बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त क्षेत्र के बामपुर चेहरा से लेकर गोगांव ग्राम के 12 नौका व मोटर बोट मालिकों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम एवं राष्ट्रीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही मौके से बालू लदी एक नौका भी जब्त की गई है। वन विभाग की कार्रवाई को लेकर बालू के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। शासन स्तर से कछुआ सेंच्युरी के लिए नामित नोडल अधिकारी डीएफओ प्रयागराज अरविंद कुमार यादव के निर्देश पर मेजा परिक्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने मामला दर्ज किया है। जिसमें गोगांव गांव निवासी साधू मांझी, तौलन मांझी, हरिशंकर मांझी, छैल बिहारी, अभयराज, विनोद, जगन्नाथ, लखनलाल, बसंत लाल, परानू, राम सजीवन व अनुज को गंगा जली...