पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर। जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी खेत में छिपी होने की सूचना पर वन विभाग ने छापा मारा। इस दौरान सागौन के चार बोटे बरामद हुए। वन विभाग ने लकड़ी कब्जे में ले ली। दुधवा टाईगर रिजर्व के जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जाजीपुर में एक खेत में छिपाई गई थी। सूचना पर शनिवार को दुधवा टाइगर रिजर्व की भीरा रेंज के महाराजपुर वन चौकी की टीम ने छापमारी की। गांव के पास मौजूद मनोहर के गन्ने के खेत में सागौन की लकड़ी के चार बोटे बरामद हुए। टीम ने लकड़ी अपने कब्जे में ली। जिस खेत में लकड़ी बरामद हुई टीम ने उस ग्रामीण को भी हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...