बस्ती, जून 4 -- वाल्टरगंज। कुत्तों से जान बचाकर भाग रहे हिरण को वन विभाग की टीम ने काफी प्रयास के बाद घायल अवस्था में पकड़कर अपने साथ ले गई। श्रीपालपुर के कस्बा वाल्टरगंज में मंगलवार की सुबह एक हिरण घूमते हुए कस्बे में पहुंच गया। कस्बे में कुत्तों ने हिरण को काटने के लिए दौड़ाने लगे। हिरण अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भगता रहा। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। फॉरेस्टर हरिश्चंद्र उपाध्याय ने वाहन और जाल के साथ अपनी टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने हिरण को कुत्तों से बचाकर अपने साथ ले जाकर उसका इलाज कराया। वन विभाग की टीम के राधेश्याम, गजराज पांडेय, राजेश कुमार, जनार्दन यादव, सुभाष यादव ने काफी प्रयास के बाद हिरण को कुत्तों से बचाने में सफल हुए। वन विभाग की टीम ने बताया कि हिरण को कुत्तों ने काट लिया है वह काफी घायल हो गया है। प...