भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वन विभाग की टीम ने बुधवार को नेहरू मेमोरियल तालाब का निरीक्षण किया। इस बात की जानकारी भागलपुर नगर निगम के योजना शाखा की ओर से दी गई। बता दें कि नेहरू मेमोरियल तालाब के जीर्णोद्धार के लिए अमृत 2.0 के तहत 68.44 लाख रुपये की योजना पारित की गई है। इसका टेंडर भी फाइनल हो गया है। डेढ़ माह पूर्व ही मेयर और डिप्टी मेयर ने इस योजना का शिलान्यास किया था, लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने की वजह से अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। दो दिन पूर्व ही योजना शाखा की ओर से वन विभाग को एनओसी देने के लिए दिए गए आवेदन का रिमाइंडर कराया गया था। जिस पर वन विभाग ने तालाब और उसके आसपास पेड़ जिन्हें जीर्णोद्धार के लिए काटा जाना था उसका आकलन कर रिपोर्ट देने की बात कही थी। जिसके बाद बुधवार को आकलन कार्य के...