जामताड़ा, जुलाई 16 -- वन विभाग की टीम ने किया धामन सांप का रेस्क्यू नारायणपुर,प्रतिनिधि। वन प्रक्षेत्र कार्यालय नारायणपुर के वन रक्षी पुलक कुमार मल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने मंगलवार अपराह्न करीब 3:30 बजे प्रखंड कार्यालय के समीप एक घर से सात फीट लंबा धामन (इंडियन रैट स्नेक) का रेस्क्यू किया गया। इसके पश्चात वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू कर निकाले गए सांप को सुरक्षित वन में छोड़ दिया। दरअसल भाजपा नेता सुशील पोद्दार के मकान में बेडरूम के अंदर सात फीट लंबा धामन सांप प्रवेश कर गया था। जब घरवालों की नजर सांप पर पड़ी,तो सभी लोग भयभीत हो गए। उसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। यह सूचना पाकर वन विभाग की टीम सुशील पोद्दार के घर पहुंची। फिर सुरक्षित ढंग से सांप का रेस्क्यू कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...