मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर एक शिकारी को हिरासत में लिया है। शिकारी उत्तराखंड राज्य का निवासी है और अवैध रूप से नाव सहित घुसपैठ कर संरक्षित वन्य जीवों का शिकार करते हुए पकड़ा गया है। प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि उक्त शिकारी के कब्जे से एक नाव, जाल, रस्सी में बांधे कांटे व एक संरक्षित पक्षी ब्लैक कॉर्मोरेंट (जल कव्वा) बरामद किया गया। पक्षी को सुरक्षित रूप से मुक्त कर प्राकृतिक आवास में पुन: रिहा कर दिया। पकड़ी गई मछलियों को भी पानी में दोबारा छोड़ दिया गया। अवैध गतिविधियों में प्रयुक्त नाव, जाल और अन्य सामग्री को विधिवत जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सख्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत क...