पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पूरनपुर। ठंड की शुरुआत होते हैं जंगल से साइकिलों द्वारा लकड़ी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। गस्त के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर साइकिल से लकड़ी ला रहे लोग वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने साइकिल और लकड़ी को कब्जे में लेते हुए चार लोगों के खिलाफ कैसे काटा है। मामले की जांच भी की जा रही है। सामाजिक वानिकी के रेंजर सोवरन सिंह ने बताया कि वह गस्त पर थे। सिमरिया रोड पर कुछ लोग साइकिल से लकड़ी को ला रहे थे। टीम को देखकर वह लोग भाग गए। मामले में केस काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...