बरेली, अगस्त 3 -- म्यूडी में ग्रामीणों द्वारा बाघ देखने के दावों की जांच को शनिवार को एसडीओ डा. अर्पूवा पांडेय एवं डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ म्यूडी पहुंचे। टीम ने प्रधान यासीन खां के घर पहुंच कर वन्य जीव के बारे में पूछताछ की। टीम के आने की सूचना पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया शनिवार को किसी ने वन्यजीव नहीं देखा। टीम ने उन जगहों पर गई जहां ग्रामीण पगमार्क होने की बात कह रहे थे। डिप्टी रेंजर ने बताया शनिवार को किसी ने भी जंगल में वन्यजीव नहीं देखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...