हरदोई, मई 13 -- बेनीगंज। शाहपुर निवासी पुत्तू लाल ने थाना क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर एक फैक्ट्री और आरा मशीनों की शासन से शिकायत की है। इस पर कछौना रेंज के वन रेंजर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को छापामार छानबीन की गई। लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान क्षमता से अधिक मशीन और हाई पावर इंजन बिजली से चलने वाले मोटर चलते मिले हैं। वहां आग लगने पर बुझाने के लिए कोई उपकरण भी नहीं मिले हैं। फैक्ट्री में अवैध तरीके से दो दिन पूर्व आम की ट्राली और छह बोरी आम के फल समेत लकड़ी पकड़ी गई थी, जो वन रेंज कछौना में खड़ी हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरकारी जमीन भी इस फैक्ट्री में सम्मिलित की गई है। कुछ गरीब लोगों की भी जमीन इस फैक्ट्री में मिला दी गई हैं। अवैध तरीके से मशीन भी चलाई जा रही हैं। वन रेंज कछौना के रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया ...