चंदौली, जुलाई 31 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट स्थित आरक्षित वन भूमि पर बुधवार की दोपकर अतिक्रमण की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को अतिक्रमणकारियों ने सरकारी वाहन सहित बंधक बना लिया। इसकी जानकारी होने पर वन और पुलिस प्रशासन में हड़ककंप मच गया। आनन में पहुंची पुलिस वन विभाग की टीम को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया। वही वन की ओर से मिले तहरीर पर कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि बुधवार की दोपहर जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट के भैसौड़ा वन ब्लाक कक्ष संख्या 14 में अवैध रूप से वन भूमि में टैक्टर से जुताई किए जाने की सूचना मिली थी। इस दौरान वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचकर चालक सहित टैक्टर को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय लाने लगी। इस...