अमरोहा, अक्टूबर 4 -- गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शाहपुर बुजुर्ग में दो तेंदुए और एक शावक दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी है। सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेतों में तेंदुए व शावक की तलाश की हालांकि कहीं कुछ पता नहीं लग सका। वन विभाग की टीम अब पिंजरा लगाएगी। क्षेत्र में गुरुवार शाम गांव शाहपुर बुजुर्ग के बाहर प्रवीन सिंह के खेत के पास मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। तभी उनके गन्ने के खेत से दो तेंदुए व एक शावक निकला। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने तेंदुए देखे तो बुरी तरह घबरा गए। दो-तीन ग्रामीण भी वहां खड़े थे। बच्चे चप्पल वहीं मैदान में छोड़कर गांव की तरफ भाग खड़े हुए थे। उन्होंने गांव में जाकर शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए और प्रवीन सिंह के गन्ने के खेत के पास तेंदुए की तलाश की...