उन्नाव, जनवरी 21 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र के नूरूल्लानगर ग्राम पंचायत में बुधवार को चकरोड के निर्माण के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी डलवाई जा रही थी। कुछ ग्रामीणों ने मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया और थाने ले आई। वहीं, जेसीबी चालक मौके से वाहन सहित भाग निकला। जानकारी होने पर प्रधान थाने पहुंचे और एसडीएम के आदेश की कापी दिखाई। मगर थाना आसीवन प्रभारी परमीशन से संतुष्ट नहीं हुए। कहा कि अगर एसडीएम ने परमीशन दी है तो गाटा संख्या कितने घन मीटर खुदाई करनी है, यह भी तो स्पष्ट होना चाहिए। वन विभाग की भूमि पर खनन करना अपराध है। इस विषय में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि परमीशन संदिग्ध लग रही है। जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...