मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- गंजेडा सैद गांव में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर आग लगाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वन विभाग के बीट प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि ग्राम गंजेडा सैद में वन विभाग की जमीन पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन विभाग के कार्य क्षेत्र के अंदर अवैध रूप से रास्ता बनाकर कब्जा किया जा रहा था। इतना ही नहीं आरोपियों ने झाड़ियों और पेड़ पौधों में आग भी लगा दी थी। इसके बाद बीट प्रभारी मदन सिंह, वन दरोगा पीयूष जोशी के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि वहां पहुंचने पर आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया और दो आरोपी मौके से भाग गए। वन विभाग की टीम ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुला लिया। इसके बाद आग पर नियंत्रण किया गया। बीट प्रभारी मदन सिंह के अनुसार आग लगाने की वजह से वन्यजीवों के जलने की भ...