बांका, फरवरी 22 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बीते 18 फरवरी को चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के बांक गांव से सटे अधिसूचित वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला किया गया। ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में वन विभाग की जेसीबी और ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुँचा। इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी चांदन, चंदन कुमार मंडल ने शेखपुराटांड गाँव के 18 नामजद और 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार, बांक गाँव से सटे खाता संख्या 106, खेसरा संख्या 1477 की अधिसूचित वन भूमि पर शेखपुराटांड गाँव के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। 18 फरवरी को मामले की जानकारी मिलते ही वनपाल, वन रक्षियों और अन्य वन कर्मियों की टीम जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुँची।...