भागलपुर, अप्रैल 26 -- बरहट। निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के बांझीपियार कोड़ासी गांव मे शनिवार को वनकर्मियों द्वारा वन विभाग की जमीन बाबा सवा लाख मैदान को जेसीबी से कोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा दोनों ओर से रोड़ेबाजी की बात सामने आई है।इस विवाद में वन विभाग के एक सिपाही को चोट आने की बात कही गई है तो ग्रामीणों की ओर से एक महिला को चोट लगने की बात कही गई है। हालांकि घटना की जानकारी पाकर बरहट थाना के एस आई अनूप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया तथा युवकों को थाना आकर बात करने की बात कही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बांझीपियार कोडासी एवं पहाड़ी के आसपास लगभग 300 संथाल कोड़ा का घर है।इस गांव की...