रांची, सितम्बर 22 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोमड़ा में वन विभाग की जमीन के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। वहीं वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे लोगों के खिलाफ वन विभाग अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गई। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें डोमड़ा के पेलकाडीह निवासी महादेव मुंडा, सोहन महतो, देवीलाल स्वांसी, चरण लोहरा, सहदेव मुंडा और विभीषण मुंडा शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा फर्जी ग्रामसभा कर वन पट्टा बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद ग्रामीणों में आपसी विवाद शुरू हो गया और विभाग की जमीन पर जबरन खेती शुरू की गई जिससे विवाद और बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...