हजारीबाग, फरवरी 14 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। नियमों को ताक पर रखकर कटकमसांडी के कुरहागढ़ा में सामुदायिक भवन के नाम पर दिए गए वन भूमि के जमीन पर कल्याण विभाग कब्रिस्तान का निर्माण करा रही है। लाभुक समिति के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है और इसकी प्राक्कलित राशि 21 लाख रुपए है। वन अधिनियम 2006 और 2012 के अनुसार वनपट्टा की जमीन का सार्वजनिक उपयोग किया जा सकता है । लेकिन धर्म से संबंधित किसी प्रकार से कार्य करना प्रतिबंध है । विभाग के अनुसार वन भूमि के जमीन पर 14 प्रकार के निर्माण हो सकता है। इनमें विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल का मैदान, सरकारी कार्यालय , बैंक , डाकघर आदि है। परंतु किसी भी स्थिति में कब्रिस्तान का निर्माण नहीं किया जा सकता है। परंतु आदेश में फेरबदल कर सामुदायिक भवन के जगह कब्रिस्ता...