महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दक्षिणी चौक रेंज खोस्टा प्रथम बीट के ग्राम सभा मधुबनी में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध ढंग से काटे गए सागौन का 45 बोटा बरामद किया है। पेड़ मालिक व ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा कि मधुबनी में सागौन के पेड़ों को अवैध रूप से काटकर बोटा बनाकर छिपाकर रखा गया था। मुखबिर से सूचना मिलते ही वन दरोगा नित्यानंद मौर्य के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। लकड़ियों को कब्जे में ले लिया। वन दरोगा नित्यानंद मौर्य ने बताया कि मामले में ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मधुबनी निवासी पेड़ मालिक संधिहरण व ठेकेदार संजय पटेल निवासी पिपरा सोनाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफि...