लातेहार, सितम्बर 3 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहार वार्ड सदस्य सुमन देवी के नेतृत्व में ग्राम जुरूहार के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को छिपादोहर पूर्वी रेंज कार्यलय पहुंचकर वनपाल नवीन कुमार को एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से कहा गया कि जुरूहार ,हरिनामांर क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के नाम पर वन विभग के कर्मियों के द्वारा आम निर्दोष लोगों को और खास कर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है,जो उचित नहीं है। गांव के लोग जंगल और वन्य जीवों के प्रति संवेदन शील है और गलत लोगों के पक्ष में नहीं है। इसलिए वन विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक कर आम सहमति बना कर समस्याओं का निदान किया जाए। साथ ही साथ जंगली हाथी भी फसल की बर्बादी करना शुरू कर दिया है। इस पर भी पहल किए जाये। मौके पर माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम, माले प्रखंड सचिव...