लखनऊ, मई 14 -- फैजुल्लागंज में वन विभाग के ठेकेदार द्वारा बुधवार दोपहर को सड़क खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड केबल कट गई। इससे श्याम विहार, संतकबीर नगर, गाजीपुर बलराम, कृष्ण लोक कॉलोनी सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो गये। गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों को सूचित किया। स्थानीय निवासी ममता त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में कभी केबल फाल्ट हो जाता है तो कभी ब्रेकडाउन। इससे रोजाना करीब 40 हजार आबादी को बिजली संकट झेलना पड़ता है। वहीं सीतापुर रोड डिवीजन के अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने बताया कि वैकल्पिक सोर्स से बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। इसके बाद फाल्ट को दुरुस्त करने का काम किया गया। विभाग द्वारा ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। बिजनौर के कासिमखेड़ा रोड पर ट्रांसफार्मर म...