मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मोरना। गेंहू की बुआई कर रहे किसानों के ट्रेक्टर जब्त करने को लेकर बिजनौर क्षेत्र के किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में शुक्रताल स्थित वन विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए वन विभाग पर किसानो का शोषण करने व माफियाओं से सांथगांठ करने के आरोप लगाये हैं। भाकियू ने अधिकारियों से भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही करने व तुरंत ट्रेक्टर को छोड़ने की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल में स्थित वन विभाग के कार्यालय पर सोमवार को भाकियू ने धरना प्रदर्शन किया। बिजनौर जनपद के मोहम्मदपुर देवमल के क्षेत्रीय ब्लॉक अध्यक्ष लवकेश कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर देवमल व रावली आदि गांव के किसान अपने गांव की भूमि पर खेती कर रहे हैं। शुक्रताल वन विभाग के कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। भूमि को मुज़फ्फरनगर क्षेत्र की बताक...