हल्द्वानी, सितम्बर 3 -- हल्द्वानी। वन विभाग जंगल में खड़े पेड़ों को तो बचा नहीं पा रहा है, वहीं बरामद की गई लकड़ी की भी सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की काशीपुर रेंज में तस्करों ने चौकी के बगल में रखी लाखों रुपये की लकड़ी को ठिकाने लगा दिया है। इस घटना से विभाग में हड़कंप मचा है। वन विभाग की टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। करीब 10 दिन पहले काशीपुर में महुआखेड़ा के पास एक गोदाम से तराई पश्चिमी वन प्रभाग की एसओजी टीम ने एसडीओ किरन ग्वासाकोटी के नेतृत्व में खैर के 90 गिल्टे बरामद किए थे। इन गिल्टों को रामनगर काशीपुर मार्ग के बीच हल्दूआ वन चौकी से लगे गुटेल के जंगलों में रखा गया था। सोमवार को वनकर्मियों को खबर लगी कि तस्करों ने जंगल से खैर के गिल्टे पार कर लिए हैं। इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। सवाल उठने लगे हैं...