लखीमपुरखीरी, मई 10 -- कुकरा, संवाददाता। मानव और वन्य जीव संघर्ष रोककर मानव को सुरक्षित बचाने के लिए मैलानी वन रेंज के जटपुरा में मैलानी रेंज सेंचुरी और बफर जोन स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीणों के साथ वन्य जीव जागरूकता संगोष्ठी कर लोगों को सचेत किया गया। जटपुरा में आयोजित वन्य जीव संगोष्ठी में वन विभाग की टीम लोगों को सूचित किया कहा कि वन्य जीवों के प्रति सावधान रहे खेतों पर अकेले न जाए, जंगल की तरफ भी रुक ना करें। जहां भी जाएं समूह बनाकर जाएं जिससे सुरक्षित रह सके। वन्यजीवों कि इलाके में बढ़ रही गतिविधियों को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। गोष्ठी में डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र मौर्य, राजा राम तिवारी, हेमंत कुमार सिंह और उदय प्रताप सिंह वन रक्षक के आलावा अन्य वन कर्मी मौजूद थे।

हिंदी ...